NEWS Himachal
शिमला/शोघी, 08 अप्रैल, 2024
“सोशल वेलफेयर सोसाइटी फॉर वूमेन हिमाचल प्रदेश की मासिक बैठक आज तारा देवी के जलशक्ति विश्रामगृह में सम्प्पन हुई | बैठक की | अध्यक्षता “सोशल वेलफेयर सोसाइटी फॉर वूमेन हिमाचल प्रदेश समिति की अध्यक्ष श्रीमती सत्या ठाकुर की अध्यक्षता में हुई | मीडिया प्रभारी मंजू कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सोशल वेलफेयर सोसायटी फॉर वूमेन का “दूसरा जनरल हाउस” भी था जिसमे समिति का कोरम पूरा था |
जिसमे आज उप-समितियां के अध्यक्षो ने तिमाही रिपोर्ट के साथ उपस्थिति दर्ज करवाई व सभी ने अपने समितियां के विभिन्न मुद्दे, समस्याएं व आने वाले समय मे सोसाइटी की बेहतरी के लिए आवश्यक कदम उठाने बारे अध्यक्ष महोदय के सामने विशेष रूप से विस्तृत चर्चा भी की | इस जनरल हाउस में “सोशल वेलफेयर सोसाइटी फॉर वूमेन हिमाचल प्रदेश की प्रदेश सचिव सावित्री कश्यप, सहसचिव उमा शांडिल, जिला सोलन की अध्यक्ष श्रीमती नारायणी, विना ठाकुर, ममता ठाकुर, जिला सिरमौर से अध्यक्ष सुनीता शर्मा, जिला किन्नौर से दीपा नेगी, सहित मीडिया प्रभारी मंजू कश्यप उपस्थित रहे |