By using this site, you agree to the Privacy Policy and Terms of Use.
Accept
News HimachalNews HimachalNews Himachal
  • Home
  • राज्य
    • हरियाणा
      • पंचकुला
      • अम्बाला
      • अम्बाला छावनी
  • देश
    • दिल्ली
    • चंडीगढ़
    • हिमाचल
  • क्राइम
  • धार्मिक
  • मुख्य समाचार
  • वायरल
  • शिक्षा
  • E-Paper
Search
  • Advertise
  • Advertise
© 2018 - 2025 News Himachal Network. All Rights Reserved.
Sign In
Notification Show More
News HimachalNews Himachal
  • Home
  • राज्य
  • देश
  • क्राइम
  • धार्मिक
  • मुख्य समाचार
  • वायरल
  • शिक्षा
  • E-Paper
Search
  • Home
  • राज्य
    • हरियाणा
  • देश
    • दिल्ली
    • चंडीगढ़
    • हिमाचल
  • क्राइम
  • धार्मिक
  • मुख्य समाचार
  • वायरल
  • शिक्षा
  • E-Paper
Have an existing account? Sign In
Follow US
  • Advertise
  • Advertise
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.

youtube

YouTube Video VVVrUG9QbEhLYWpQQjNDeTBsdjJZRW1RLkxaUUV6Wlp6ZWlZ
News Himachal 364 Subscribe
#shimla जीवन में कामयाबी के लिए दृढ़संकल्प और मेहनत का कोई विकल्प नहीं: मुख्यमंत्री
News Himachal October 16, 2023 8:19 pm

YouTube Video VVVrUG9QbEhLYWpQQjNDeTBsdjJZRW1RLkxaUUV6Wlp6ZWlZ

#shimla जीवन में कामयाबी के लिए दृढ़संकल्प और मेहनत का कोई विकल्प नहीं: मुख्यमंत्री

News Himachal October 16, 2023 8:19 pm

सम्म्मेलन मे शिलाई, सराँहा, नाहन, रेणुका, राजगढ़ के जिला भर से 200 के करीब लोगों ने लिया भाग

नाहन/राजगढ़ : हिमाचल प्रदेश कोली समाज का जिला सम्मेलन राजगढ़ मे राज्य अध्यक्ष उत्तम सिंह कश्यप और महामन्त्रि राजेश कोष और राज्य संरक्षक रोशन लाल डोगरा की देखरेख मे सम्पन हुआ । इस जिला सम्म्मेलन मे, शिलाई, सराँहा, नाहन, रेणुका, राजगढ़ के जिला भर से 200 के करीब लोगों ने भाग लिया, सम्मेलन का विदिवत उदघाटन राज्य महामंत्री राजेश कोष ने किया राजेश कोष ने कोली समाज के प्रदेश भर मे किये जा रहे कार्यों पर बात रखी और बताया की पूरे हिमाचल प्रदेश मे अलग अलग जगह समाज हित के लिए कार्य कर रहा है, राजेश कोष ने रोहड़ू। सम्मेलन पर भी अपनी बात रखते हुये बताया की हिमाचल कोली समाज लगातार सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखता आया है, सम्मेलन सबसे पहले कोली समाज के संस्थापक सदस्यों को याद किया और फिर केदार सिंह जिंदान के योगदान को याद करने के पश्चात प्राकृतिक आपदाओं मे मारे गये लोगों को याद किया । सम्मेलन मे पूर्व अध्यक्ष संजय पुंडीर और महसचिव संदीपक् तोमर ने सम्मेलन मे सभी का स्वागत किया । सम्मेलन को कोली समाज के राज्य संरक्षक रोशन लाल डोगरा ने सभी को सम्बोधित करते हुए एक जुट होने का समाज और देशहित मे काम करने का संदेश दिया । इसके इलावा कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे और समाज हित मे अपने सुझाव दिये । सम्मेलन के अंतिम चरण मे जिला अध्यक्ष संजय पुंडीर ने पूर्व कार्यकारिणी को भंग किया और नये कमेटी के चयन के लिए राज्य कमेटी के संरक्षक् मे नई कमेटी का चयन राज्य अध्यक्ष की देख रेख मे संविधानिक तरीके से किया गया । सम्मेलन ने सर्वसम्मति से रत्न् कश्यप को जिला अध्यक्ष, जीत सिंह जी को महामंत्री, राजेश कश्यप जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक चौहान जी को कोषाध्यक्ष श्री बलबीर सिंह जी और निहाल सिंह जी को सलहाकर चुना गया राजेंदर सिंह चौहान, सुरेंन्देर चौहान, हीरा सिंह चौहान, अत्तर सिंह चौहान को उपाध्यक्ष चुना गया, उसके इलावा महिलाओं मे राधा चौहान, और सीमा चौहान को उपाध्यक्ष चुना गया ।

सम्म्मेलन मे शिलाई, सराँहा, नाहन, रेणुका, राजगढ़ के जिला भर से 200 के करीब लोगों ने लिया भाग

नाहन/राजगढ़ : हिमाचल प्रदेश कोली समाज का जिला सम्मेलन राजगढ़ मे राज्य अध्यक्ष उत्तम सिंह कश्यप और महामन्त्रि राजेश कोष और राज्य संरक्षक रोशन लाल डोगरा की देखरेख मे सम्पन हुआ । इस जिला सम्म्मेलन मे, शिलाई, सराँहा, नाहन, रेणुका, राजगढ़ के जिला भर से 200 के करीब लोगों ने भाग लिया, सम्मेलन का विदिवत उदघाटन राज्य महामंत्री राजेश कोष ने किया राजेश कोष ने कोली समाज के प्रदेश भर मे किये जा रहे कार्यों पर बात रखी और बताया की पूरे हिमाचल प्रदेश मे अलग अलग जगह समाज हित के लिए कार्य कर रहा है, राजेश कोष ने रोहड़ू। सम्मेलन पर भी अपनी बात रखते हुये बताया की हिमाचल कोली समाज लगातार सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखता आया है, सम्मेलन सबसे पहले कोली समाज के संस्थापक सदस्यों को याद किया और फिर केदार सिंह जिंदान के योगदान को याद करने के पश्चात प्राकृतिक आपदाओं मे मारे गये लोगों को याद किया । सम्मेलन मे पूर्व अध्यक्ष संजय पुंडीर और महसचिव संदीपक् तोमर ने सम्मेलन मे सभी का स्वागत किया । सम्मेलन को कोली समाज के राज्य संरक्षक रोशन लाल डोगरा ने सभी को सम्बोधित करते हुए एक जुट होने का समाज और देशहित मे काम करने का संदेश दिया । इसके इलावा कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे और समाज हित मे अपने सुझाव दिये । सम्मेलन के अंतिम चरण मे जिला अध्यक्ष संजय पुंडीर ने पूर्व कार्यकारिणी को भंग किया और नये कमेटी के चयन के लिए राज्य कमेटी के संरक्षक् मे नई कमेटी का चयन राज्य अध्यक्ष की देख रेख मे संविधानिक तरीके से किया गया । सम्मेलन ने सर्वसम्मति से रत्न् कश्यप को जिला अध्यक्ष, जीत सिंह जी को महामंत्री, राजेश कश्यप जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक चौहान जी को कोषाध्यक्ष श्री बलबीर सिंह जी और निहाल सिंह जी को सलहाकर चुना गया राजेंदर सिंह चौहान, सुरेंन्देर चौहान, हीरा सिंह चौहान, अत्तर सिंह चौहान को उपाध्यक्ष चुना गया, उसके इलावा महिलाओं मे राधा चौहान, और सीमा चौहान को उपाध्यक्ष चुना गया ।

YouTube Video VVVrUG9QbEhLYWpQQjNDeTBsdjJZRW1RLjg4dTk2NWJVdDM4

#nahan सम्म्मेलन मे शिलाई, सराँहा, नाहन, रेणुका, राजगढ़ के जिला भर से 200 के करीब लोगों ने लिया भाग

News Himachal October 16, 2023 8:48 am

साई महा समाधी व नवरात्रों के उपलक्ष पर लगाया विशाल भंडारा

NEWS Himachal
सोलन/परवाणू 15 अक्टूबर, 2023

परवाणू के सेक्टर पांच स्थित शिरडी साई मंदिर में साई महा समाधी दिवस व् नवरात्रों के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया | भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका व् लंगर के प्रशाद के रूप में बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया | मंदिर के प्रबंधक शिरडी साई बाबा भक्त संगठन के प्रदेशाध्यक्ष व् समाजसेवी सतीश बेरी ने इस अवसर पर मंदिर में पूजा अर्चना कर भंडारा आरम्भ किया | भंडारे में मुख्य रूप से कसौली विधानसभा  के विधायक  विनोद सुल्तानपुरी पहुंचे जिनका स्वागत सतीश बेरी ने पुष्पगुच्छ व् पुष्प माला से किया | भंडारे से पहले विनोद सुल्तानपुरी ने सेक्टर पांच स्थित साई मंदिर में विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की | पूजा के बाद सतीश बेरी ने विधायक व् उनके साथ नप उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह , मनोनीत पार्षद संजय यादव , पंचायत सेक्रेटरी पवन ठाकुर , संजू व् वीरेंद्र  शर्मा को सम्मानित किया | इसके पश्चात विधायक ने लंगर में पहुंच कर पहले लंगर सेवा की उसके बाद लंगर का प्रशाद ग्रहण किया | सतीश बेरी ने बताया की बाबा की महासमाधि के उपलक्ष में देश भर के साई मंदिरों में लंगर आयोजित किये जाते हैं | उन्होंने लंगर में सहयोग करने वाले सभी स्थानीय लोगों व् मित्रों का लंगर के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन के साथ परवाणू विकास मंच की ओर से मुख्य संरक्षक वेद वर्मा , मुख्य संरक्षक आशीष दास गुप्ता , कांग्रेस सिटी प्रेजिडेंट रविंदर गर्ग,  विनोद सूरी , लायंस क्लब गोल्ड से अध्यक्ष तरुण गर्ग, नरेश शर्मा (जॉली) , नीनू, राणा, रितेश, मोनू , व् अन्य लोग मौजूद रहे |

साई महा समाधी व नवरात्रों के उपलक्ष पर लगाया विशाल भंडारा

NEWS Himachal
सोलन/परवाणू 15 अक्टूबर, 2023

परवाणू के सेक्टर पांच स्थित शिरडी साई मंदिर में साई महा समाधी दिवस व् नवरात्रों के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया | भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका व् लंगर के प्रशाद के रूप में बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया | मंदिर के प्रबंधक शिरडी साई बाबा भक्त संगठन के प्रदेशाध्यक्ष व् समाजसेवी सतीश बेरी ने इस अवसर पर मंदिर में पूजा अर्चना कर भंडारा आरम्भ किया | भंडारे में मुख्य रूप से कसौली विधानसभा के विधायक विनोद सुल्तानपुरी पहुंचे जिनका स्वागत सतीश बेरी ने पुष्पगुच्छ व् पुष्प माला से किया | भंडारे से पहले विनोद सुल्तानपुरी ने सेक्टर पांच स्थित साई मंदिर में विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की | पूजा के बाद सतीश बेरी ने विधायक व् उनके साथ नप उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह , मनोनीत पार्षद संजय यादव , पंचायत सेक्रेटरी पवन ठाकुर , संजू व् वीरेंद्र शर्मा को सम्मानित किया | इसके पश्चात विधायक ने लंगर में पहुंच कर पहले लंगर सेवा की उसके बाद लंगर का प्रशाद ग्रहण किया | सतीश बेरी ने बताया की बाबा की महासमाधि के उपलक्ष में देश भर के साई मंदिरों में लंगर आयोजित किये जाते हैं | उन्होंने लंगर में सहयोग करने वाले सभी स्थानीय लोगों व् मित्रों का लंगर के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन के साथ परवाणू विकास मंच की ओर से मुख्य संरक्षक वेद वर्मा , मुख्य संरक्षक आशीष दास गुप्ता , कांग्रेस सिटी प्रेजिडेंट रविंदर गर्ग, विनोद सूरी , लायंस क्लब गोल्ड से अध्यक्ष तरुण गर्ग, नरेश शर्मा (जॉली) , नीनू, राणा, रितेश, मोनू , व् अन्य लोग मौजूद रहे |

YouTube Video VVVrUG9QbEhLYWpQQjNDeTBsdjJZRW1RLnN0ZHlMZ085dndB

#solan साई महा समाधी व नवरात्रों के उपलक्ष पर लगाया विशाल भंडारा

News Himachal October 15, 2023 12:00 pm

विधायक अजय सोलंकी ने 2.56 करोड़ लागत से बनने वाली जुडडा-कोटड़ी गाडा सड़क का किया भूमि पूजन

NEWS Himachal
नाहन, 15 अक्टूबर, 2023

नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार लोगों की हर समस्या के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा लगातार विकास कार्यों को गति देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सड़क, पेयजल, शिक्षा, और स्वास्थ्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। 

  विधायक अजय सोलंकी ने यह बात आज रविवार को नाहन पंचायत के अन्तर्गत 2.56 करोड़ रुपये की लागत से नाबार्ड के तहत निर्मित होने वाली जुड़ा से कोटडी गाड़ा सड़क के भूमि पूजन अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कही। 

  अजय सोलंकी ने कहा कि यह सड़क पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा पहले ही स्वीकृत करवा दी गई थी, परंतु पिछले 5 साल में यह कार्य आरंभ नहीं हो सका था। उन्होंने कहा कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने इस सड़क को बनाने का निर्णय लिया तथा मार्च 2023 में इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य आरम्भ किया जा रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़क को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें। 

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को इस सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विभाग लोगों की सुविधा के अनुसार इस सड़क के निर्माण कार्य को करेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि स्थानीय लोग सड़क निर्माण में विभाग का सहयोग करें। 

विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पिछली सरकार के रुके हुए कार्यों को पूरा करके उन्हें लोगों समर्पित करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस सड़क बनाने के बाद जो लोग सड़क से अछूते रहेंगे उनके लिए भी सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कार्य किया जाएगा। 

 उन्होंने कहा कि हाल ही में आई आपदा कारण लोक निर्माण विभाग विभिन्न सड़क खोलने के साथ-साथ पंचायतों की सड़कें भी लगातार खोलने का प्रयास कर रहा है।

विधायक ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा अधिकतर समस्याओं का समाधान किया। 

 पूर्व प्रधान बाबूराम ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि सड़क निर्माण के लोगों की लंबे समय से मांग की। 

इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान सुषमा सैनी, बीडीसी सदस्य वीरबाला, पार्षद राकेश गर्ग, पूर्व प्रधान बाबूराम, पंचायत वार्ड सदस्य प्रवीण, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण वीके अग्रवाल, सहायक अभियंता आलोक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

विधायक अजय सोलंकी ने 2.56 करोड़ लागत से बनने वाली जुडडा-कोटड़ी गाडा सड़क का किया भूमि पूजन

NEWS Himachal
नाहन, 15 अक्टूबर, 2023

नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार लोगों की हर समस्या के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा लगातार विकास कार्यों को गति देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सड़क, पेयजल, शिक्षा, और स्वास्थ्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। 

  विधायक अजय सोलंकी ने यह बात आज रविवार को नाहन पंचायत के अन्तर्गत 2.56 करोड़ रुपये की लागत से नाबार्ड के तहत निर्मित होने वाली जुड़ा से कोटडी गाड़ा सड़क के भूमि पूजन अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कही। 

  अजय सोलंकी ने कहा कि यह सड़क पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा पहले ही स्वीकृत करवा दी गई थी, परंतु पिछले 5 साल में यह कार्य आरंभ नहीं हो सका था। उन्होंने कहा कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने इस सड़क को बनाने का निर्णय लिया तथा मार्च 2023 में इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य आरम्भ किया जा रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़क को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें। 

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को इस सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विभाग लोगों की सुविधा के अनुसार इस सड़क के निर्माण कार्य को करेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि स्थानीय लोग सड़क निर्माण में विभाग का सहयोग करें। 

विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पिछली सरकार के रुके हुए कार्यों को पूरा करके उन्हें लोगों समर्पित करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस सड़क बनाने के बाद जो लोग सड़क से अछूते रहेंगे उनके लिए भी सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कार्य किया जाएगा। 

 उन्होंने कहा कि हाल ही में आई आपदा कारण लोक निर्माण विभाग विभिन्न सड़क खोलने के साथ-साथ पंचायतों की सड़कें भी लगातार खोलने का प्रयास कर रहा है।

विधायक ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा अधिकतर समस्याओं का समाधान किया। 

 पूर्व प्रधान बाबूराम ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि सड़क निर्माण के लोगों की लंबे समय से मांग की। 

इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान सुषमा सैनी, बीडीसी सदस्य वीरबाला, पार्षद राकेश गर्ग, पूर्व प्रधान बाबूराम, पंचायत वार्ड सदस्य प्रवीण, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण वीके अग्रवाल, सहायक अभियंता आलोक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

YouTube Video VVVrUG9QbEhLYWpQQjNDeTBsdjJZRW1RLl9tUjdZOVJMaTNn

#nahan विधायक अजय सोलंकी ने 2.56 करोड़ लागत से बनने वाली जुडडा-कोटड़ी गाडा सड़क का किया भूमि पूजन

News Himachal October 15, 2023 11:22 am

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने माता बालासुंदरी मंदिर में की पूजा अर्चना

मंदिर में आयोजित हवन-यज्ञ में भी लिया भाग 


NEWS Himachal
नाहन, 15 अक्तूबर, 2023

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज रविवार को आश्विन नवरात्र के प्रथम दिन माता बालासुंदरी मंदिर, त्रिलोकपुर में पूजा अर्चना कर माता बालासुंदरी का आशीर्वाद लिया।
उपायुक्त ने इस अवसर पर हवन एवं यज्ञ में भी भाग लिया। उन्होंने परम्परा के अनुरूप मंदिर की परिक्रमा भी की। 
 आश्विन नवरात्र के अवसर पर माता बालासुंदरी मेला त्रिलोकपुर में 15 अक्तूबर से 28 अक्तूबर 2023 तक पम्परागत ढंग से साथ आयोजित किया जाता है। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस मेले में लाखों की संख्या श्रद्धालु भाग लेते हैं।
 मेले के प्रथम दिन आज रविवार को काफी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे और माता बालासुंदरी का आशीर्वाद ग्रहण किया। 
 इस अवसर पर एसडीएम नाहन रजनेश कुमार के अलावा मंदिर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने माता बालासुंदरी मंदिर में की पूजा अर्चना

मंदिर में आयोजित हवन-यज्ञ में भी लिया भाग


NEWS Himachal
नाहन, 15 अक्तूबर, 2023

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज रविवार को आश्विन नवरात्र के प्रथम दिन माता बालासुंदरी मंदिर, त्रिलोकपुर में पूजा अर्चना कर माता बालासुंदरी का आशीर्वाद लिया।
उपायुक्त ने इस अवसर पर हवन एवं यज्ञ में भी भाग लिया। उन्होंने परम्परा के अनुरूप मंदिर की परिक्रमा भी की।
आश्विन नवरात्र के अवसर पर माता बालासुंदरी मेला त्रिलोकपुर में 15 अक्तूबर से 28 अक्तूबर 2023 तक पम्परागत ढंग से साथ आयोजित किया जाता है। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस मेले में लाखों की संख्या श्रद्धालु भाग लेते हैं।
मेले के प्रथम दिन आज रविवार को काफी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे और माता बालासुंदरी का आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर एसडीएम नाहन रजनेश कुमार के अलावा मंदिर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

YouTube Video VVVrUG9QbEhLYWpQQjNDeTBsdjJZRW1RLmJwZnUta2VENm5v

#nahan DC सुमित खिमटा ने माता बालासुंदरी मंदिर में की पूजा अर्चना,आयोजित हवन-यज्ञ में भी लिया भाग

News Himachal October 15, 2023 10:11 am

सोलन/परवाणू: राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच परवाणु  से सोलन पर कई जगह पर अभी भी मलवा पड़ा हुआ जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है वही कई स्थानों पर एनएच5 के किनारे पहाडी  पर बडे बडे पत्थर व मलवा अटका हुआ है। वहीं कई जगह पर अटपटे डाईवर्जन होंने के चलते दुर्घटनाओ का अंदेशा सदा बना हुआ है इसके लिए पुलिस विभाग ने एनएचएआई को नोटिस देकर आगाह किया है कि इसे जल्द से जल्द दरूस्त किया जाये वर्ना इस वजह से कोई अनहोंनी होंने पर उचित कार्यवाही की जायेगी । सोलन स्थित बाईपास पर एसुबाथु को जाने वाले रोड पर हवा में बडे बडे पत्थर व डंगे है जो कभी भी किसी के लिए मुसीबत बन सकते है। जिस पर फोरलेन निर्माता कंपनी कुछ कार्य नहीं कर रही है। अंत में पुलिस विभाग ने उन्हें नोटिस थमा दिया है। 
 यातायात पुलिस उपपुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर ने बताया कि परवाणु सोलन फोरलेन पर बाईपास सहित कइ ऐसे स्थान है जहां अनहोंनी हो सकती है जिसके चलते पुलिस विभाग ने कई बार फोरलेन को दूरभाश के बाद अवगत करवाया गया लेकिन जब कुछ कार्यवाही नहीं हुए तो उन्हें नोटिस थमा दिया गया है व फोरलेन की कथित लापरवाही की वजह से यदि नुकसान होता है तो कंपनी प्रबंधन पर उचित कार्यवाही अम्ल में लाई जायेगी ।

सोलन/परवाणू: राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच परवाणु से सोलन पर कई जगह पर अभी भी मलवा पड़ा हुआ जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है वही कई स्थानों पर एनएच5 के किनारे पहाडी पर बडे बडे पत्थर व मलवा अटका हुआ है। वहीं कई जगह पर अटपटे डाईवर्जन होंने के चलते दुर्घटनाओ का अंदेशा सदा बना हुआ है इसके लिए पुलिस विभाग ने एनएचएआई को नोटिस देकर आगाह किया है कि इसे जल्द से जल्द दरूस्त किया जाये वर्ना इस वजह से कोई अनहोंनी होंने पर उचित कार्यवाही की जायेगी । सोलन स्थित बाईपास पर एसुबाथु को जाने वाले रोड पर हवा में बडे बडे पत्थर व डंगे है जो कभी भी किसी के लिए मुसीबत बन सकते है। जिस पर फोरलेन निर्माता कंपनी कुछ कार्य नहीं कर रही है। अंत में पुलिस विभाग ने उन्हें नोटिस थमा दिया है।
यातायात पुलिस उपपुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर ने बताया कि परवाणु सोलन फोरलेन पर बाईपास सहित कइ ऐसे स्थान है जहां अनहोंनी हो सकती है जिसके चलते पुलिस विभाग ने कई बार फोरलेन को दूरभाश के बाद अवगत करवाया गया लेकिन जब कुछ कार्यवाही नहीं हुए तो उन्हें नोटिस थमा दिया गया है व फोरलेन की कथित लापरवाही की वजह से यदि नुकसान होता है तो कंपनी प्रबंधन पर उचित कार्यवाही अम्ल में लाई जायेगी ।

YouTube Video VVVrUG9QbEhLYWpQQjNDeTBsdjJZRW1RLmtyLUpmTlU2Y2ZB

#solan/parwanu फोरलेन निर्माता कंपनी कार्य में ढील के चलते,पुलिसविभाग ने कंपनी को थमाया नोटिस:ठाकुर

News Himachal September 24, 2023 5:24 pm

Load More... Subscribe
//

We influence 20 million users and is the number one business and technology news network on the planet

Sign Up for Our Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!

[mc4wp_form id=”847″]

News HimachalNews Himachal
Follow US
© 2018 - 2025 News Himachal Network. All Rights Reserved.
  • Home
  • राज्य
  • देश
  • क्राइम
  • धार्मिक
  • मुख्य समाचार
  • वायरल
  • शिक्षा
  • E-Paper
Join Us!

Subscribe to our newsletter and never miss our latest news, podcasts etc..

[mc4wp_form]
Zero spam, Unsubscribe at any time.
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?