NEWS Himachal
पच्छाद, 23 अप्रैल 2024
शिमला संसदीय सीट पर कांग्रेस ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को कांग्रेस के शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी रोहित ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस से इस सीट पर प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने सिरमौर जिला में अपना प्रचार अभियान शुरू किया। इस अभियान में अहम बात ये रही कि प्रचार अभियान में पच्छाद कांग्रेस की नेता दयाल प्यारी व गंगूराम मुसाफिर एक साथ प्रचार करते हुए दिखाई दिए। दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जीत दर्ज करवाने के लिए बैठकों के दौरान जनता से अपील की ओर कहां की वर्तमान सांसद व भाजपा के इस सीट से प्रत्याशी सुरेश कश्यप का कार्यकाल पूरी तरह से निराशाजनक रहा है। वही नैना टिक्कर में बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की थी और इसका करारा जवाब जनता लोकसभा चुनाव में भाजपा को जरूर देगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है लेकिन बेरोजगारी का मुद्दा पूरी तरह से गायब है। उन्होंने कहा कि महंगाई पूरे चरम पर है और इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी का एक भी नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने विपरीत परिस्थितियों होने के बावजूद भी प्रदेश की जनता को हर तरीके से राहत देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान हिमाचल सरकार ने आपदा मैन्युअल को ही बदल डाला ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।